Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

युवा मंडल रैईवाग की कार्यकारणी के चुनाव खंड प्रतिनिधि पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्मपन.

YouTube video कार्यालय ब्यूरो, अखंड भारत दर्पण (राष्ट्रीय समाचार पोर्टल) विकास खंड आनी के अंतर्गत युवा मंडल रैईवाग की कार्यकारणी...

YouTube video
कार्यालय ब्यूरो,
अखंड भारत दर्पण (राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
विकास खंड आनी के अंतर्गत युवा मंडल रैईवाग की कार्यकारणी के चुनाव सात फरबरी को खंड प्रतिनिधि पंकज कुमार  की अध्यक्षता में सम्मपन हुए. जिसमें सर्वसम्मति से ज्ञान चंद को प्रधान और पंकज को सचिव ,संजीव को उप प्रधान तथा राजेश को कोषाध्यक्ष,भगवान दास को  मुख्य सलाहकार और सुनील कुमार को युवा मंडल का मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस के अलावा 15 अन्य सदस्य भी शामिल रहे। युवा खंड प्रतिनिधि पंकज कुमार ने युवाओं के बीच अपने विचार रखे और कहा कि आनी खंड के विभिन्न पंचायतों में युवा/युवक मंडलों का अधिक से अधिक गठन किया जाएगा और सभी पुराने युवा मंडल को सक्रिय किया जाएगा। ताकि सभी  युवक् मंडलों को सरकारी गतिविधियों का लाभ मिल सके एवं सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक योगदान दें सके। इसके साथ युवक मंडल प्रधान ज्ञानचंद ने भी अपने विचार रखे और कहा कि युवा मंडल रैईवाग हर एक सामाजिक कार्य में भाग लेगें जैसे:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्त अभियान, स्वच्छता अभियान,पौधारोपण इत्यादि कार्यो में हमारा अधिक से अधिक योगदान रहेगा। नशा मुक्त अभियान कोऑर्डिनेटर -आनी पवन कुमार तथा युवा मंडल के बाकी सदस्यों,पपु,राजेश,सुनील,
सुषमा,पूजदेवराज,नेहा,भगवानदास,सतपाल,संजू,राजेश,आदि उपस्तिथि रहे.

No comments