Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ओशन एनजीओ ने गांव सुल्तानपुर में किया एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।।

_गुर दास जोशी,_   *ब्यूरो रामपुर बुशहर*   _अखंड भारत दर्पण_   *मार्च 13* हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सौजन्य से ...

_गुर दास जोशी,_ 
 *ब्यूरो रामपुर बुशहर* 
 _अखंड भारत दर्पण_ 
 *मार्च 13*
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सौजन्य से चलाए जा रहे लक्षित हस्तक्षेप प्रयोजना ओशन एनजीओ द्वारा गांव सुल्तानपुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में 48 महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की|
 स्वास्थ्य शिविर में डॉ भारती ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर महिलाएं घरेलू कामकाज में व्यस्त होने के कारण अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती है इसी उद्देश्य से संस्था द्वारा प्रत्येक 3 महीने बाद महिलाओं की नि शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती हैं तथा जो महिलाए गुप्त रोग या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित है उन्हे जाँच के बाद निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती है ताकि सभी महिलाएं इस तरह की बीमारियों से समय पर अपना इलाज कर सकें| शिविर में डॉक्टर द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं का वजन तथा बीपी चेक किया गया। 
 इसके पश्चात परियोजना प्रबंधन अनु वाला द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया कि परियोजना द्वारा महिला स्वास्थ्य पर विशेष काम किया जा रहा है तथा निशुल्क h.i.v. तथा बीड़ीआरएल परीक्षण किया जाता हैं।इस मौके पर परियोजना के कार्यकर्ता निशांत, किशनी, प्रमोद, पिंकी, मोनिका,राधा,पूजा, बेबी आदि उपस्थित रहे|

No comments