Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमंड के राणा द वाइपर ने अपने ही घर में खोल डाला सीमेंट से निर्मित उपकरणों वाला प्रदेश का प्रथम अनोखा जिम |

अपने शरीर को तरोताजा रखने की ख्वाहिश हर इंसान की होती है लेकिन कुछ इंसान व्यस्त जीवन होने के कारण अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पात...

अपने शरीर को तरोताजा रखने की ख्वाहिश हर इंसान की होती है लेकिन कुछ इंसान व्यस्त जीवन होने के कारण अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाते है | कोरोना काल में लोगों को फिटनेस के बारे में जागरूक कराने के लिए निरमंड खंड की पोशना पंचायत के चकलोट गांव के निवासी कमल कांत राणा जिन्हें राणा द वाईपर के नाम से जाना जाता है उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया |
ये पेशे से एक विद्यार्थी है तथा इनका गांव में ही अपना एक जिम है जहां पर ये लोगों को ट्रेनिंग देते हैं इनके जिम की विशेषता यह है कि इनके सभी औजार लोहे के न होकर सीमेंट के बने हैं | इनका यह प्रयास रहा है कि लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ गांव के युवा वर्ग को नशे से दूर रखना भी है | लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण यह अपनी गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं इसका सरकार से विनम्र निवेदन है कि हर पंचायत में एक जिम और लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए और फिटनेस के विषय को स्कूल व कॉलेजों में जोड़ा जाए | इसके साथ रामपुर बुशहर में एक फ्री जिम की व्यवस्था भी की जाए |
ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी इसका लाभ उठाने का मौका प्राप्त हो सके | हर इंसान को दिनचर्या में खुद को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा कुछ समय देना चाहिए क्योंकि यदि इंसान शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेगा यह जरूरी नहीं कि आपको जिम जाना पढ़े आप घर पर ही कई ऐसे कार्य कर सकते हैं जिससे आपका शरीर चुस्त व तरोताजा रहेगा |

1 comment