Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

स्कूल प्रबंधन कमेटी के उत्कृष्ट कार्य और अध्यापकों की मेहनत से स्कूल का हो रहा चहुमुखी विकास||

गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो, ब्रो-जग़ातखाना खंड  स्तरीय सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम खंड शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से रामपुर...

गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो, ब्रो-जग़ातखाना
खंड  स्तरीय सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम खंड शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से रामपुर बुशैहर में 17 मार्च को आयोजित किया गया |जिसमें रामपुर खंड के सभी विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | जिसमें से प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर की एसएमसी को विद्यालय के लिए दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ एसएमसी चुना गया|प्राथमिक विद्यालय रामपुर के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ एसएमसी के लिए सम्मानित किया गया |इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी आर सी श्री रविन्द्र मेहता ,खंड रामपुर बी आर सी अपर प्रभारी श्री रणजीत चौहान ,आर पी श्री जय चंद शर्मा,आर पी श्री महेंद्र कनेन,सी एच टी रामपुर श्री बहादुर लाल शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे |बीआरसी श्री रविन्द्र मेहता व रामपुर खंड के बी ई ई ओ श्री वीरेन्द्र शर्मा ने विद्यालय की एस एम सी व केंद्र मुख्य शिक्षक श्री बहादुर लाल शर्मा और सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पूर्व विद्यालय में 120 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे | जिनकी संख्या बढ़कर 350 हो गई है |आज पाठशाला के सभी कमरों में  टाइलें , पुस्तकालय ,प्रोजेक्टर , कंप्यूटर ,बच्चों के लिए अलग अलग शौचालय  की सुविधा उपलब्ध है | 
सी एच टी श्री बहादुर लाल शर्मा ने कहा 2021-22 के लिए पाठशाला के मैदान में टाइल व नये शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है |अप्रैल माह से स्मार्ट क्लास भी शुरू की जाएगी |मैं सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन करता हूं कि आप अपने बच्चों का दाखिला पाठशाला रामपुर में करवाए और अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाये |एस एम सी अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार ने कहा कि मैं हमेशा इस विद्यालय के लिए अपना योगदान देता रहूंगा |

No comments