Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विद्यालय प्रबंधन समिति- राजकीय प्राथमिक पाठशाला- चिल्लाआगे का कुल्लू जिले में सर्वश्रेष्ठ SMC के रूप में चयन I

गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो, ब्रो-जग़ातखाना जिला स्तरीय सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू में 17...

गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो, ब्रो-जग़ातखाना
जिला स्तरीय सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू में 17 मार्च 2021 को आयोजित किया गया|इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू के सभी स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों में से उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एस एम सी का चयन किया गया |प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर रा0 प्रा0 पा0 चिलाआगे 15/20 की एस एम सी को स्कूल के लिए बहुमूल्य योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ एस एम सी चुना गया|इस कार्यक्रम में एस पी कुल्लू  श्री गौरव सिंह मुख्य अतिथि तथा जिला शिक्षा अधिकारी(प्राथमिक) श्री सीता राम बंसल, जिला परियोजना अधिकारी डॉ0 चाँद किशोर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए | इस कार्यक्रम में एस एम सी के जिला समन्वयक श्री अशोक कुमार,डाइट प्रवक्ता डॉ0 चमन प्रकाश  मंच संचालक व डाइट के सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे | प्रथम रहने पर बी आर सी
सी श्री मदन ठाकुर ,बी ई ई ओ श्री मंगला नन्द व  कार्यालय से श्री महेन्द्र सिंह (चिंटू) ,पाठशाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री अमर सिंह व अध्यापक श्री हरि चंद,कैलाश ठाकुर व सामुदायिक अध्यापिका आशा कुमारी ने खुशी जाहिर की |

No comments