Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

113 बागवानों बाडी धारको को सोलर लाइट, कंटीली तार, खाद, सिंचाई के लिए पाईप आदि समान वितरित किया गया।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला किन्नौर के ज्ञाबुग तथा रोपा मे चला...

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला किन्नौर के ज्ञाबुग तथा रोपा मे चलाए जा रहे समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत 113 बागवानों बाडी धारको को सोलर लाइट, कंटीली तार, खाद, सिंचाई के लिए पाईप आदि समान वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप आजाद ने मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होने उपस्थित बागवानो को परियोजना के  क्रियान्वयन के बारे मे समझाते हुए कहा कि नाबार्ड किसानो बागवानों की आय  मे बृद्धि करने के लिये इस तरह की परियोजना चलाती है। उन्होने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगो को किसान उत्पादक संगठन बना कर  कार्य करने की आवश्कता है।  ताकि छोटे तथा मँझले किसानों को भी उन के उत्पाद का पूर्ण लाभ मिल सके। इस वर्ष संस्था द्वारा रोपा तथा ज्ञाबुग मे  सेब के 9700 तथा 1140 नाशपाती के पौधे बाटे गए। नाबार्ड द्वारा क्षेत्र मे बजली की समस्या को देखते हुए 200 बाडी धारकों को सोलर लाईट का वितरण भी किया गया। जिस से सभी बागवान बहुत खुश नजर आये। स्पार्क संस्था द्वारा क्षेत्र मे 200 परिवार का चयन कर उन्हे विभिन्न लाभ सिंचाई सुविधा, भूमि सुधार, कृषि बागवानी औजार, सोलर लाइट की सुविधा  प्रमुख है। इस के साथ- साथ किसानो बागवानों का समय -समय पर मार्गदर्शन के लिये विभिन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता रहा है। ये सभी कार्यक्रम ग्रामीण विकास कमेटी के प्रधान धर्मा पल्जोर  के दिशा निर्देश मे किये गये। इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता हिर्पाल नेगी, विध्या भादुर नेगी, करिश्मा नेगी, तम्ग्पा राम, हीर लाल नेगी आदि उपस्थित रहे।

No comments