Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी आसपास 19/04/2021

आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री किशोरी लाल सागर ने निथर की ग्राम पंचायत पलेही में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वहाँ उपस्थित जन...

आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री किशोरी लाल सागर ने निथर की ग्राम पंचायत पलेही में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वहाँ उपस्थित जनता को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों से अवगत कराया | विधायक किशोरी लाल सागर ने पलेही पंचायत मे विभिन्न विकासात्मक कार्यों को शुरू करने के लिए लाखों की घोषणा की | उन्होंने शाणी गांव के दुर्गा माता सराय भवन के लिए दो लाख व मंदिर के चारों और दीवार लगाने के लिए दो लाख रुपए, शाणी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक कमरे के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए, शाणी से चंथवा सड़क के लिए पांच लाख रुपए, थलीन सड़क को पक्का करने के लिए पांच लाख रुपए, तांदी से कुटल सड़क के निर्माण के लिए 50 हजार रुपए, पंचायत के सभी महिला मंडल भवनों के लिए एक-एक लाख रुपए, मुख्य सड़क रेहची से निचली रेहची के लिए सड़क के लिए एक लाख रुपए, घोरला में पटवार घर को दुरुस्त करने के लिए पांच लाख रुपए, रेहची में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख रुपए और तांदी मंदिर मैदान निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की |

सोमवार को रामपुर उप मंडल में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है तथा अन्य छह  कोरोना संदिग्धों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे | रामपुर उपमंडल के अंतर्गत एसएसबी कैंप शालाबाग में एक साथ 35 जवानों  के कोरोना पॉजिटिव आने से इसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं तथा तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की गई है | जवानों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में
आइसोलेट कर दिया गया है |


No comments