Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत 24 घंटे बुलेटिन 23/04/2021

महाराष्ट्र के पाल धार के विरार में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार सुबह लगभग 3:15 पर आग लग गई | बताया जा रहा कि आग अस्पताल क...

महाराष्ट्र के पाल धार के विरार में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार सुबह लगभग 3:15 पर आग लग गई | बताया जा रहा कि आग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी |  इस घटना  की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया| आईसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे जिसमें से 13 की मौत हो गई है।जबकि चार को बचा लिया गया है और उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है | प्रधानमंत्री ने इस घटना में मृतको के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है|
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक का आयोजन किया| इस बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा अपने भाषण का लाइव टेलीकास्ट करने पर प्रधानमंत्री ने आपत्ति जताई और कहा कि  कोई भी मुख्यमंत्री इस तरह इन हाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करें यह उचित नहीं है |
सयुंक्त अरब अमीरात ने भारत से आने वाले सभी राष्ट्रीय और विदेशी एयरलाइन की उड़ानों को रद्द कर दिया है | भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण यह फैसला लिया गया है|
भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल  मैक्रो ने इस संकट की घड़ी में भारत की हर संभव सहायता करने का वादा किया है। यह जानकारी भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लीनेन के शुक्रवार को ट्वीट करके दी हैं। शुक्रवार को भारत में बीते 24 घंटों में 332730 नए मामले सामने आए और 2263 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गवाई है |
पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया | निर्वाचन आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड नियमों का पालन न करने के बीच किसी भी प्रकार की चुनावी रैली पर रोक लगा दी है| वही पश्चिमी बंगाल के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी बड़ी रैलियां और जनसभाएं न करने का फैसला लिया है |
कोरोना की इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मई तथा जून 2021 में मुफ्त राशन मुहैया कराएगी | इस योजना के तहत मई तथा जून में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाएगा | इस योजना से लगभग 80 करोड लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार ने पिछले साल भी इसी तरह मुक्त में राशन उपलब्ध कराया था |

No comments