click here to watch youtube video. गब्बर सिंह वैदिक, ब्यूरो ब्रो - जगात खाना। 18 अप्रैल। निरमण्ड तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत प...
ब्यूरो ब्रो - जगात खाना।
18 अप्रैल।
निरमण्ड तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोशना के प्रधान पूजा ठाकुर ने पूर्ण पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब बेचने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उल्लंघन कर्ता के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 एवम हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सामान्य नियम 1997 के अधीन कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।
सनद रहे कि हाल में यह मुद्दा चकलोट निवासीऔर यूट्यूबर कमल कांत राणा उर्फ़ 'राणा द वाईपर' ने यूट्यूब और फेसबुक पर गंभीरता से उठाया था।इन्होंने सोशल मीडिया पर ' नशा छोड़ो, समाज बचाओ व नशा छोड़ो बॉडी बनाओ।' नामक अभियान छेड़ रखा है।इसके बाद ही पंचायत ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है।
Thank You ABD News
ReplyDelete