Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी उपमण्डल के अन्तर्गत सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है विभिन्न औषधियां: डॉक्टर राजेंद्र कुमार।

 जूली। ब्यूरो आनी। 28 अप्रैल।  आनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाली लगभग सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन प्रकार की दवाइयां उ...

 जूली।
ब्यूरो आनी।
28 अप्रैल।

 आनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाली लगभग सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है ! लोगों से आग्रह है कि जरूरत पड़ने पर नजदीकी आयुर्वेदिक स्वाथस्य केंद्र जाकर निशुल्क दवाइयां लें!पिछले कुछ दिनों में दवाइयों की कमी चल रही थी ! जिस कारण लोगों असुविधा का सामना करना पड़ा परतु अब ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी ! आनी के उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी ! साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बिना मास्क व सोशल दूरी का खास ध्यान रखें ! बिना किसी बीमारी में दवाइयां स्टोर करने की जरूरत नहीं है ! केवल जरूरत पड़ने पर ही दवाइयां लें ! डॉ राजेन्द्र कुमार ने कहा कि आयुष विभाग इस कोरोना काल में शुरू से फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप अपनी सेवाएं देता आ रहा है और आगे भी सेवाएं देने को तैयार है ! हाल ही आयुष विभाग आनी ने  कोरोना काल में कोरोना पॉजिटिव व होम आइसोलेट मरीजों को आयुष काढ़ा उपलब्ध कराने की मुहीम चलाई है! अभी तक भी आनी उपमंडल में आने वाले कोरोना पॉजिटिव  व होम आइसोलेट मरीजों को अश्वगंधा चूर्ण /अरिष्ट व आयुष काढ़ा उपलब्ध करवा चुके है!
उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने, साबुन से बार बार हाथ धोएं, सामाजिक दूरी का ध्यान रखें , फालतू घर से बाहर निकलने से परहेज करें , अपनी बारी पर कोरोना वेक्सीन जरूर लगाएं !

No comments