Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विकासखंड निरमंड के युवक मंडल ओलीनाल ने कोविड -19 के प्रति लोगों को किया जागरूक व पूरे वार्ड को किया सैनेटाइज।

सूरज बाला। उप-मण्डल ब्यूरो,आनी। 25 मई। विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा। इस वायरस से गांव भी अछूते नहीं बचे हैं। हाल ही म...


सूरज बाला।
उप-मण्डल ब्यूरो,आनी।
25 मई।
विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा। इस वायरस से गांव भी अछूते नहीं बचे हैं। हाल ही में 23 मई 2021 को ग्राम पंचायत त्वार के ओलीनाल वार्ड में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था । आदर्श युवक मंडल ओलीनाल ने आज अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर संपूर्ण ओलीनाल वार्ड की सभी गलियों, घरों, सार्वजनिक संस्थानों को सैनेटाइज किया तथा उसके उपरांत ग्रामीणों को मास्क भी बांटे। इस महामारी के प्रति युवक मंडल ने सभी ग्रामीणों को जागरूक भी करवाया। युवक मंडल व  ग्रामीणों के सकारात्मक प्रयास व सहयोग से इस मिशन को पूरा किया गया।
 ग्राम पंचायत त्वार के उपप्रधान गुरदयाल व वार्ड सदस्या देश कुमारी ने भी इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दिया । गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा आदर्श युवक मंडल ओलीनाल के युवाओं को आशीर्वाद स्वरूप कुछ दान राशि भी भेंट की गई। जिसके लिए युवक मंडल के प्रधान प्रेम सिंह राठौर, उप प्रधान तारा लाल,सचिव संजय कुमार,सलाहकार ताराचंद तथा अन्य सदस्यों वेद प्रकाश, धर्मपाल, भीखम राम, टेकचंद, धर्मेन्द्र, राम सिंह ने प्रबुद्ध व्यक्तियों का धन्यवाद किया हैं ।

No comments