सूरज बाला। उप-मण्डल ब्यूरो,आनी। 25 मई। विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा। इस वायरस से गांव भी अछूते नहीं बचे हैं। हाल ही म...
सूरज बाला।
उप-मण्डल ब्यूरो,आनी।
25 मई।
ग्राम पंचायत त्वार के उपप्रधान गुरदयाल व वार्ड सदस्या देश कुमारी ने भी इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दिया । गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा आदर्श युवक मंडल ओलीनाल के युवाओं को आशीर्वाद स्वरूप कुछ दान राशि भी भेंट की गई। जिसके लिए युवक मंडल के प्रधान प्रेम सिंह राठौर, उप प्रधान तारा लाल,सचिव संजय कुमार,सलाहकार ताराचंद तथा अन्य सदस्यों वेद प्रकाश, धर्मपाल, भीखम राम, टेकचंद, धर्मेन्द्र, राम सिंह ने प्रबुद्ध व्यक्तियों का धन्यवाद किया हैं ।
No comments