केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा...
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8,506 नए मामले सामने आए । यह आंकड़ा 10 अप्रैल के बाद एक दिन में मिले मरीजों की सबसे कम आंकड़ा है। यहां पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 12.40% पर आ गया है। इस दौरान 289 मौतें भी हुई हैं। गुरुवार को दिल्ली में 10489 केस मिले थे।
केन्द्र सरकार अगले 15 दिनों में विभिन्न राज्यों को एक करोड़ 90 लाख वैक्सीन नि:शुल्क भेजेगी। इसमें एक करोड़ 62 लाख 50 हजार कोविशील्ड और 29 लाख 49 हजार कोवैक्सीन के टीके शामिल हैं। ये टीके 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों , स्वास्थ्यकर्मियो और फ्रंट लाइन बोरियर को लगाये जाएंगे। इससे पहले केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को एक करोड 70 लाख टीके भेजे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया है कि कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया छीन गया हैं और जिन बुजुर्ग ने अपने जवान बच्चों को खोया हैं उनको दिल्ली सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
लोकसभा स्पीकर और उप राष्ट्रपति ने संसदीय समितियों की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।विपक्षी दलों ने उनके इस निर्णय का विरोध किया है। उनका कहना है कि कैबिनेट और न्यायपालिका जब ऑनलाइन तरीके से काम कर सकती है तो संसदीय समितियों को ऐसा करने की अनुमति मिलनी चाहिए।
No comments