Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत 24 घंटे समाचार बुलेटिन 18/05/2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में हर ज...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में हर जरूरतमंद लोगों को बिना कार्ड के भी राशन दिया जाएगा । हर जरूरतमंद को महीने में 10 किलो राशन दिया जाएगा।इसके अलावा जिन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया कोरोना महामारी के कारण छीन गया है उनकी पढ़ाई -लिखाई दिल्ली सरकार कराएगी।जिन घरों में कमाने वाले एकमात्र शख्स की मौत कोरोना के कारण हो गई हैं उन्हें भी दिल्ली सरकार द्वारा पेंशन दी जाएगी।

अरब सागर में उठे ताउते तूफान से प्रभावित इलाकों में सेना बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है। सेना की छह टीमें दीव में राहत कार्य चला रही हैं । सेना की टीमों ने पूरी रात कार्य करके गिर और दीव के बीच सड़क मार्ग कई जगहों पर गिरे पेड़ों को हटा दिया है। मलबे और बिजली के टूटे खम्‍बों से नीचे लटके तारों को हटा दिया गया है। सेना की टीमें दीव में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को जरूरी चिकित्‍सा सामग्री की आपूर्ति और यातायात को बहाल करने में भी मदद कर रही हैं।सेना की टीमें स्‍थानीय लोगों के जान-माल को बचाने में प्रशासन की सहायता कर रही हैं।

जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर के.के. अग्रवाल का कोविड -19 के कारण निधन हो गया।  वह 62 वर्ष के थे। उन्हें ईलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था और पिछले कुछ दिनों से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।जहां उन्होंने 17 मई की रात साढ़े ग्यारह बजे अंतिम सांस ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं और चार लाख 22 हजार 436 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 85.60 फीसदी हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 15 लाख 10 हजार से अधिक टीके लगाये गए हैं । देश में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है। देश में सभी लोग टीकाकरण में अपनी रूचि देखाते हुए टीका लगवाने में आगे आ रहे हैं। अब तक देश में 18 करोड 44 लाख से अधिक कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं।

No comments