मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोविड-19 की वर्तमान स्थिति...
प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड- 19 रोगियों को संजीवनी किट देने की तैयारी कर ली है। 5 हजार किट तैयार करवा ली गई हैं।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 की जगह 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। यह मामला केंद्र सरकार के सामने रखा गया था। वहां से स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं ।
कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हो गए या अन्य बच्चे जो संकट में हैं प्रदेश सरकार ऐसे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु वाले ऐसे बच्चे जो अन्य परिवार के साथ रह रहे हैं उन बच्चों की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने 2500 रूपये प्रदान किए जाएंगे|
जिला शिमला के रामपुर बुशहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए हैं सर्व हितकारी व्यापार मंडल रामपुर ने संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है। इस बाबत उन्होंने मंगलवार को एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष तन्मय शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं,हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवाएं, तहसीलदार और अन्य पदों की प्रत्यक्ष भर्ती "संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020"के जरिए की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2021 हैं।
No comments