देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव मामलो...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवाती तूफान तौकते के कारण प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे खोज एवं बचाव कार्यों के लिए सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने समुद्र में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक की सराहना की, जबकि प्रभावित स्थानों में अपनी टुकड़ियां तैनात करने के लिए भारतीय सेना की तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों के परिवहन के लिए भारतीय वायुसेना की सराहना की।
देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा हैं । कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को फ़ैलने से रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू लगाया है। जिस कारण वित्तीय लेन-देन और व्यापारी वर्ग पर असर पड़ा है। इस बीच वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को राहत प्रदान करते हुए आयकर रिटर्न भरने की तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण आधार हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड वैक्सीन की राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास अभी भी एक करोड़ 97 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को 21 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराए हैं, इनमें से 19 करोड़ नौ लाख से अधिक टीकों का उपयोग किया जा चुका है जिनमें बर्बाद होने वाले टीके भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य तथा जिलों के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर नए-नए तरीके और प्रभावशाली रणनीति बनाने पर बल दिया है। उन्होंने बताया कि लगातार वायरस का बदलता रूप वयस्कों और बच्चों के लिए चुनौती बना हुआ हैं।वैज्ञानिक वायरस के बदलते रूपों से निपटने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
No comments