Western Coalfields Limited (A subsidiary of coal India Ltd )(भारत सरकार का उपक्रम )से प्राप्त सूचना के अनुसार स्टाफ नर्स की भर्त...
(A subsidiary of coal India Ltd )(भारत सरकार का उपक्रम )से प्राप्त सूचना के अनुसार स्टाफ नर्स की भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक भारतीय नागरिकों से 27 मई 2021 शाम 5 बजे से पूर्व E-mail id recruitment.wcl@coalindia.in पर आवेदन करें है।
आयु सीमा :18 वर्ष से 33 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमानुसार ऊपर सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा।वेतनमान 31852 रुपए ( बेसिक पे+ भत्ते) रहेगा।
वांछनीय योग्यताएं :- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में 'A' ग्रेड में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स (3 वर्षीय) उत्तीर्ण होना चाहिए।
No comments