Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अध्यक्ष -जिला परिषद कुल्लू का गांव-गांव जाकर कोविड रोगियों व लोगों से मिलना आम जनता को कर गया प्रभावित।

लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू । 20 मई। जिला परिषद कुल्लू,अध्यक्ष पंकज परमार की आम जनता के प्रति  संवेदनशीलता उनका अपना...


लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू ।
20 मई।
जिला परिषद कुल्लू,अध्यक्ष पंकज परमार की आम जनता के प्रति  संवेदनशीलता उनका अपनापन व मिलनसार व्यक्तित्व सभी लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।सबकी जुबान पर एक ही चर्चा हो रही हैं प्रतिनिधि हो तो ऐसा।
जहां एक तरफ कोरोना काल में आम जनता की सुध लेने का जज्बा बहुत कम प्रतिनिधियों में देखने को मिलता है वहीं दलाश वार्ड से भारी मतों से जीतकर परिषद बने पंकज परमार अपने प्रभावशाली तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।लोकप्रिय युवा नेता पंकज परमार इन दिनों निरमंड खंड के ग्राम पंचायत बक्खन व पोशना मे कोरोना संक्रमितों व आम जनता से उनका कुशलक्षेम पूछने पहुंचे। उन्होंने जहां कोरोना संक्रमितों का हौंसला बढ़ाया। वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के साथ-साथ जिम ,योग,कसरत को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने पर भी बल दिया।समाज सेवक लोकिन्द्र सिंह वैदिक व पोशना पंचायत के तेजतर्रार युवा राणा द वाइपर का कहना है कि पहली बार किसी जिला परिषद अध्यक्ष को एक समाजसेवी की तरह हर गांव में घर-घर जाकर लोगों का हाल पूछते देखा है ।अक़्सर देखा गया हैं कि किसी भी प्रतिनिधि के व्यवहार में जीतने के बाद बदलाव देखने को मिलता है।लेकिन पंकज परमार का व्यवहार पहले की तरह कोमल व शालीनता से भरा है जो अपने आप में काबिले तारीफ है। पंकज परमार ने सामाजिक दूरी की पालना करते हुए कोरोना संक्रमितों का हाल जाना व उनका मनोबल भी बढ़ाया।उन्होंने लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे। पंकज परमार ने सभी लोगों को सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस मौके पर उनके साथ पंचायत समिति सदस्या ब्रो-पोशना अमला कश्यप, प्रधान बक्खन मिथिलेश, उप प्रधान रोशन, पोशना प्रधान पूजा, प्रधान बैहना विनोद ठाकुर , सपना,सीता, उर्मिला,अनिला व रतनी भी उपस्थित रहे।

No comments