स्वीटी लवली। जिला ब्यूरो शिमला। 3 मई। जिला शिमला के विकास खंड मशोबरा में जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा द्वारा प्रधान खेमराज वर्मा की ...
स्वीटी लवली।
जिला ब्यूरो शिमला।
3 मई।
जिला शिमला के विकास खंड मशोबरा में जनशक्ति युवा मंडल गुम्मा द्वारा प्रधान खेमराज वर्मा की
अध्यक्षता में युवामंडल के पंजीकरण के पश्चात् पहली बैठक आयोजित की गई। कोरोना महामारी के चलते बैठक को सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपीएस के नियमों के तहत संचालित किया गया । बैठक में युवा मंडल प्रधान श्री खेमराज वर्मा और सचिव श्री अजय द्वारा युवाओं को कोरोना महामारी से बचने के उपाय के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में सामाजिक दूरी एवं मास्क का विशेष ध्यान रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से युवा मंडल भवन एवं गुम्मा में खेल मैदान बनाने हेतु ग्राम पंचायत प्रधान गुम्मा को प्रस्ताव सौंपा गया एवं आगामी दिनों में युवा मंडल एवं ग्राम पंचायत गुम्मा के संयुक्त सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित करने के बारे में चर्चा की गई।इस बैठक में प्रधान खेमराज वर्मा, उप प्रधान मनोज, सचिव अजय , कोषाध्यक्ष हरीश महंत ,वार्ड संयोजक ध्रुव महंत, मीडिया प्रभारी उदय वर्मा , लोकेश महंत,हिमांशु, धीरज चौहान, अभिमन्यु,दयानंद गिलेश्वर,अमन,उपस्थित रहे।
No comments