Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव व संक्रमण रोकथाम के उपाय के उद्देश्य से भाजपा मंडल बंजार ने आयोजित की ऑनलाइन बैठक।

लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू। 30 मई। शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा बंजार मंडल की वर्चुअल बैठक अध्यक्षा श्रीमती माला ठा...

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
30 मई।

शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा बंजार मंडल की वर्चुअल बैठक अध्यक्षा श्रीमती माला ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में बंजार विधानसभा क्षेत्र के युवा, लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक सुरेंद्र शौरी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष  श्री बलदेव राज महन्त , विशेष रूप उपस्थित रहे। इस वर्चुअल बैठक में नगर पंचायत बंजार की अध्यक्षा श्रीमती आशा शर्मा व पंचायत समिति अध्यक्षा श्रीमती लता देवी सहित पूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न महिला मंडलों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विधायक श्री सुरेंद्र शौरी ने सभी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा - निर्देशों का सख्ती के पालन करें और इस विपत्ति के घड़ी में हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें । उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही वैश्विक महामारी कोरोना महामारी का प्रभाव समाप्त हो सकता हैं इसलिए संयम रखें तथा अपने आप एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना कर्फ्यू का पालने करें ताकि बंजार विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जा सके।

No comments