लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू। 30मई। अर्चना ठाकुर, संयोजिका, भा.ज.पा. महिला मोर्चा आई टी विभाग एवम सोशल मीडिया हि. प्र...
लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
30मई।
अर्चना ठाकुर, संयोजिका, भा.ज.पा. महिला मोर्चा आई टी विभाग एवम सोशल मीडिया हि. प्र. ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहे हैं, साथ ही कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, हेल्थ बीमा, दस लाख का फंड, की घोषणा उनके कल्याणर्थ और पुनर्वास हेतु की है। आलोचना से विपक्ष को समय मिल जाए तो इस घोषणा को जनता तक पहुंचने में मदद करें।घोषणा के कुछ अंश इस प्रकार से है: -
पीएम केयर फंड से कई योजनाओं का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कोरोना महामारी में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन' योजना के तहत मदद की जाएगी।
सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा। कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा
Great initiative congratulations
ReplyDelete