शिल्पा जिला ब्यूरो कांगड़ा। 13 मई। संत निरंकारी मिशन ने कोरोना संकट के समय हिमाचल प्रदेश के चार स्थानों मंडी,नालागढ़, कांगड़ा...
जिला ब्यूरो कांगड़ा।
13 मई।
संत निरंकारी मिशन ने कोरोना संकट के समय हिमाचल प्रदेश के चार स्थानों मंडी,नालागढ़, कांगड़ा और तरेटी में कोविड केयर सेंटर चलाने की इच्छा जताई है।कल इस बारे में मिशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से इस बारे में वर्चुअल मुलाकात की। जोगिंदर सिंह सेवादल प्रभारी बागीपुल, जिला कुल्लू ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि मिशन प्रत्येक सेंटर में पच्चीस बेड तथा हर बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध होगी और कोरोना रोगियों को तीन समय भोजन दिया जाएगा।दिल्ली ग्राउंड नंबर आठ में एक हजार बेड और हर बेड के साथ कंसंट्रेटर मिशन के सौजन्य से कोविड केयर सेंटर चालू है।मिशन पूरे विश्व में मानवता के लिए सेवाएं दे रहा है।ये सभी सेंटर एक सप्ताह के भीतर काम करना शुरू कर देंगे।
No comments