स्वीटी लवली। जिला ब्यूरो शिमला। 31मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली द्वारा तंबाक...
स्वीटी लवली।
जिला ब्यूरो शिमला।
31मई।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली द्वारा तंबाकू से मानव जीवन को होने वाली हानियों के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए तंबाकू से दूर रहने की अपील की गई । एनएसएस स्वयंसेवी हर्ष ठाकुर, प्रियंका शर्मा, कनिका अवंतिका वंदना प्रेरणा नेगी फुलमा ने पोस्टर,चित्रकला, तथा वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कराया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सीवी मेहता और एनएसएस इकाई की प्रभारी डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा विकास नाथन ने विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की अपील करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है। फिर भी पूरे विश्व में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू (बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि) का सेवन करते हैं और कई तरह की भयंकर बीमारियों का शिकार बनते है। इसीलिए लोगों को तंबाकू का सेवन करने से बचना चाहिए। उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की सराहना भी की।
No comments