Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम पंचायत शोली में दो दिवसीय कोरोना जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न।

लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू  22मई ग्राम पंचायत शोली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोरोना जांच शिविर आज...

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू 
22मई
ग्राम पंचायत शोली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोरोना जांच शिविर आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया हैं । इसमें 205 लोगों के टेस्ट लिए गए थे जिसमें एक ही घर के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई हैं । ग्राम पंचायत शोली के प्रधान श्री जियालाल नंबरदार ने एसoडीoएमo रामपुर, वी०डि०यो० नंनखडी, बीoएमoओo नंनखडी, एसo एचo ओo नंनखडी
, डॉक्टर सचिन व आशा वर्कर एवम् उनकी पूरी टीम का इस जांच शिविर लगाने के लिए धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त शोली की जनता का इस जांच शिविर में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया हैं ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 मई को मिडल स्कूल लोहटी व 29 मई को मिडिल स्कूल खनोग में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा । उन्होंने सभी लोगों से आग्रह है कि अपनी कोरोना जांच अवश्य करवाएं और अपनी पंचायत को कोरोना मुक्त बनाएं।

No comments