स्वीटी लवली। जिला ब्यूरो शिमला। 17 मई। जिला शिमला विकास खंड मशोबरा के अंतर्गत गुम्मा बाजार ,आसपास और करोना पॉजिटिव व्यक्तियों के...
स्वीटी लवली।
जिला ब्यूरो शिमला।
17 मई।
जिला शिमला विकास खंड मशोबरा के अंतर्गत गुम्मा बाजार ,आसपास और करोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों में जनशक्ति युवा मंडल नौटी खड्ड (गुम्मा) द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य किया गया। युवा मंडल की तरफ से करोना संक्रमित जरूरतमंदों को राशन भी आवंटित किया गया। करोना बचाव एवम जन जागरूकता के पोस्टर बांट कर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल के वरिष्ठ सलाहकार श्री सुनील ठाकुर, सचिव अजय शांडिल, युवा मंडल प्रधान खेमराज वर्मा, उप प्रधान मनोज कुमार उपस्थित रहे।
No comments