गब्बर सिंह वैदिक। ब्यूरो जगात खाना। 6 मई। विकास खण्ड निरमण्ड के अंतर्गत पनाशी गांव के बाशिंदों को दो वर्ष बाद आज भरपूर पेयजल मुहैया हुआ। इ...
गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगात खाना।
6 मई।
विकास खण्ड निरमण्ड के अंतर्गत पनाशी गांव के बाशिंदों को दो वर्ष बाद आज भरपूर पेयजल मुहैया हुआ। इसका श्रेय गांव वासियों ने पंचायत समिति सदस्या अमला कश्यप को दिया। इन्होंने यह मुद्दा संबंधित विभाग के साथ प्राथमिकता से उठाया। इनके अथक प्रयासों से उन्हें इस कार्य में बहुत जल्द की कामयाबी मिली। विभाग ने समस्या स्थल पर सुधार के लिए चेंबर लगा लिया। श्रीमती कश्यप ने जल शक्ति विभाग सेक्शन ब्रो के कनिष्ठ अभियंता कमलेश जी का धन्यवाद किया।
No comments