Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तांत्रा बॉयज बीरबल मुसाफिर ने ,"ओडी" कार वीडियो एल्बम को हिमालयन बॉयज यूट्यूब चैनल के बैनर तले लॉन्च किया।

गब्बर सिंह वैदिक। ब्यूरो जगात खाना। जिला शिमला के रामपुर बुशहर के अंतर्गत सराहन निवासी बीरबल मुसाफ़िर किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है । बीरबल - ...

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगात खाना।
जिला शिमला के रामपुर बुशहर के अंतर्गत सराहन निवासी बीरबल मुसाफ़िर किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है । बीरबल - हिमाचल लोक गीत गायन के क्षेत्र  में एक ऐसा नाम है जो आज सबकी  जुबां पर रहता है । 
तान्त्रा बॉय के नाम से मशहूर इस कलाकार ने न केवल प्रदेश में बल्कि प्रदेश से बाहर देश के कोने-कोने में अपनी मधुर आवाज़ का जलबा बिखेरा है । 
2009 में इनकी पहली एलबम " #तेरी_दीवानगी" के बाद इनके गीतों का जादू लोगों पर कुछ यूं चढ़ा कि शायद ही कोई अपने आप को रोक पाता । इनके सभी गानें सुपरहिट होते हैं और सभी का अथाह प्यार मिलता है । ख़ासकर, युवाओं में इनके गीतों के प्रति एक विशेष लगाव है । युवा इनके द्वारा गाये गीतों पर शादियों,समारोहों,पार्टियों व अन्य कार्यक्रमों में अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाते हैं ।
बीरबल मुसाफ़िर ने सौ से भी ज़्यादा गाने गाए हैं । गीतों के माध्यम से पुरातन संस्कृति के संरक्षण,बेटी बचाओ और पर्यावरण संरक्षण को भी समय-समय पर बढ़ावा देते रहते है ।तांत्रा बॉयज बीरबल मुसाफिर ने 26 मई को "ओडी कार" वीडियो एल्बम को हिमालयन बॉयज यूट्यूब चैनल के बैनर तले लॉन्च किया।इच्छुक दर्शक इसे देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।
https://youtu.be/IzuC6EbwZos

No comments