* कोरोना विज्ञापन* " मास्क,सैनिटाइजर,का इस्तेमाल है जरूरी। कोरोना जंग जीतने की तैयारी है पूरी ।।" बिंद र...
*कोरोना विज्ञापन*
"मास्क,सैनिटाइजर,का इस्तेमाल है जरूरी।
कोरोना जंग जीतने की तैयारी है पूरी ।।"
बिंद राम वर्मा उपाध्यक्ष बी डी सी निरमण्ड ने कोबिड- 19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को पालक गृह में रखने के लिए प्रदेश सरकार के निर्णय की प्रशंसा की है।
विकास खण्ड निरमण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिशवी की प्रधान एकता शर्मा अपने पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को राशन उपलब्ध करवा रही है तथा उन्होंने इस नेक कार्य में अपने मासिक मानदेय को भी खर्च करने का निर्णय लिया है।
उप तहसील कार्यालय निथर में नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण क्षेत्र की जनता परेशान।
प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंडल करसोग के अंतर्गत बखरोट- सनारली- बैहना सड़क की दशा सुधारने के लिए खर्च होंगे 18 करोड़ रुपए ।स्थानीय विधायक हीरालाल सागर ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता ना दिए जाने के कारण प्रदेश विद्युत कर्मचारी संगठन की आनी इकाई के सदस्यों ने 20 मई को काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शासन- प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि उन्हें भी करोना योद्धा घोषित किया जाए। क्योंकि वे भी जान जोखिम में डालकर जन सेवा में तत्पर हैं।
आनी के विशाल गांव में शेषनाग स्वयं सहायता समूह - विशल एवं हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आनी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
प्रदेश सरकार ने जनहित को मध्य नजर रखते हुए राजेश कुमार,कनिष्ठ अभियंता,कार्यरत नगर परिषद रामपुर बुशहर की प्रतिनियुक्ति नगर पंचायत निरमण्ड में सप्ताह में 2 दिन के लिए कर दी है।
No comments