Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

किसानों की मांगों को लेकर किसान सभा निरमण्ड ने किया धरना प्रदर्शन।

महेंद्र सिंह। ब्लॉक ब्यूरो निरमण्ड। 26 जून। हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के कार्यकर्ताओं ने किसान सभा के प्रधान व चायल वार...

महेंद्र सिंह।
ब्लॉक ब्यूरो निरमण्ड।
26 जून।
हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के कार्यकर्ताओं ने किसान सभा के प्रधान व चायल वार्ड के जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर की अगुवाई में चिलिंग प्लांट टिकरीकैंची में  विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । इसमें किसानों को दूध के उचित मूल्य प्रदान करने, डिग्री के नाम पर ठगी बंद करने, दूध के पैसे समय पर देने और सोसाइटी में दूध की गुणवता जांचने के लिए टेस्टिंग मशीन उपलब्ध करने के बारे में चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए उन्हें वापिस लेने की मांग की । किसानों को उनके उत्पाद का उचित समर्थन मूल्य देने, बेमौसमी बरसात, ओलावृष्टि से  फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देने,किसानों के सभी ऋण  माफ करने की मांग की गई,अगर ऋण माफ नहीं कर सकते तो कम से कम ब्याज तो माफ किया जा सकता हैं। उन्होंने  सरकार से आग्रह किया कि
  निर्धन परिवारों को 6 महीनों तक प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम राशन मुहैया करवाएं । पूर्ण ठाकुर ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के निरमण्ड दौरे के दौरान कॉमरेडो के कार्य न करने के बयान को असंवैधानिक बताते हुए कड़ी निंदा की।

No comments