Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

झाकड़ी की जिला परिषद कविता कंटू ने खनेरी अस्पताल में रिक्त पदों की भर्ती हेतु उपमण्डल दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 11 जून। उपमंडल रामपुर के वार्ड 2 जिला परिषद सदस्या कुमारी कविता कंटू ने उपमंडल दं...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
11 जून।
उपमंडल रामपुर के वार्ड 2 जिला परिषद सदस्या कुमारी कविता कंटू ने उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर बुशैहर को महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी में पिछले गत दिनों से चल रही समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को अस्पताल में X-RAY सुविधा उपलब्ध न होने के कारण कई दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं और साथ ही अस्पताल में एनएसथीसिया के चिकित्सक का पद रिक्त होने से गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए या तो निजी अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता हैं या आईजीएमसी शिमला का।
अस्पताल में मरीजों को परेशानी न झेलनी पड़े 
 इसलिए कविता कंटू ने उपमंडल दंडाधिकारी के माध्यम से प्रशासन से और सरकार से अस्पताल की इस समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करने के बारे में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर उनके साथ सीपीआईएम लोकल कमेटी सदस्य प्रेम चौहान, कुलदीप डोगरा, रंजीत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

No comments