Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्रीखंड यात्रा के दौरान दिल्ली निवासी तरुण की पैर फिसलने से मौत।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 29 जून। कुल्लू  जिले की धार्मिक श्रीखंड महादेव यात्रा पर इस साल प्रशासन द्वारा कोविड के चलते रोक लगाई गई है।...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
29 जून।
कुल्लू  जिले की धार्मिक श्रीखंड महादेव यात्रा पर इस साल प्रशासन द्वारा कोविड के चलते रोक लगाई गई है। लेकिन इसके बाबजूद भी कई लोग प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लघंन कर यात्रा पर जाने से नहीं रुक रहे है। जानकारी के मुताबिक 25 जून को अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर निकले दिल्ली निवासी तरूण कुमार की यात्रा के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई । इस घटना की सूचना मिलते ही आनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तरूण अपने दोस्तों आयुष कुमार निवासी रोहडू जिला शिमला , अक्षित निवासी रोहडू जिला शिमला , अरूण निवासी लोअरधार तह. आनी जिला कुल्लू , सुनील कुमार पुलवाहन तह. चौपाल जिला शिमला तथा जय निवासी दिल्ली के साथ निरमड होकर गाड़ी से जाओं पहुंचे। वहां पर गाडी पार्क करने के पश्चात पैदल श्रीखण्ड महादेव यात्रा के लिए निकल पडे ।
रास्ते में ठहराव करते हुए मंगलवार सुबह श्रीखण्ड महादेव के दर्शन करने के लिए पहाडी रास्ते से बर्फ के बीच पैदल जा रहे थे तो अचानक तरूण का पैर फिसल गया और वह गलेशियर के बीच फंस गया । उसके दोस्तों ने उसे निकालने की काफी कोशिश की । परन्तु अधिक चोटें लगने व अधिक ठंड होने के कारण कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया । जिसको रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय टीमों को दूरभाष द्वारा सूचित करके मौका का रवाना किया गया।
डीएसपी आनी रविन्दर नेगी ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके की ओर भेजी जा चुकी है। मृतक के शव को इस कठिन रास्ते मे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम या रात तक ही शव को सिंह गाड तक पहुँचा पाएंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए अगर लगा तो इस मामले में पुलिस नियमों का उल्लघंन करने को लेकर भी कार्यवाही अमल मे लाई जा सकती है ।

No comments