Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुर्पण कुहल कृषक किसान संघ के बैनर तले किसानों ने की नहर में बरसों से जमा मिट्टी की सफ़ाई।

सूरज बाला। उपमंडल ब्यूरो आनी। 1 जून । निरमण्ड तहसील के अंतर्गत  "कुर्पण कूहल कृषक किसान संघ" के तत्वावधान में किसानों ...

सूरज बाला।
उपमंडल ब्यूरो आनी।
1 जून ।
निरमण्ड तहसील के अंतर्गत  "कुर्पण कूहल कृषक किसान संघ" के तत्वावधान में किसानों ने दस - ग्यारह वर्षों के बाद दो सौ पचास मीटर "बगीपुल-निरमण्ड कुर्पण कूहल" से जमा मिट्टी को बाहर निकाला गया।
सभी किसानों ने दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद RD No. 10/ 550 से RD No. 10 / 750 तक  जमा मिट्टी को नहर से बाहर निकाला। नहर के इस स्थान पर डेढ़ से दो फुट तक मिट्टी जमा थी। जिसके कारण पानी नहर से बाहर जाता था। इस कार्य में मुख्य रूप ओलीनाल,भालसी,बजराह मकटू,पीपलहट्टी,निरमंड गांव के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उपस्थित किसानों ने जल शक्ति विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए बताया कि पिछले दस से ग्यारह वर्षों तक नहर की स्थिति दयनीय हालत में है और इसमें जगह जगह मिट्टी जमा होने के साथ झाड़ियों लगी हुई हैं और जगह-जगह पर पानी का रिसाव हो रहा है। विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को खुद यह काम करना पड़ा । कृषक किसान संघ निरमंड ने सभी किसानों का धन्यवाद किया हैं जिन्होंने इस कार्य में अपना श्रम दान किया। संघ ने आगामी समय में भी इस तरह का सहयोग करने का आग्रह है। इस अवसर पर संघ के प्रधान प्रदीप स्नेही,उप -प्रधान प्रेम सिंह राठौर, सचिव दिपेक्ष आनंद,कोषाध्यक्ष दिपक शर्मा मुख्य सलाहकार भलकू राम और अन्य सदस्य उपस्थित रहे |

1 comment

  1. Really great work progress everyone...keep it up कृषक किसान संघ nirmand

    ReplyDelete