Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ठेकेदार की लापरवाही के चलते पक्का नहीं हो पा रहा जाओं तराला सड़क मार्ग।

अंजना जूली ब्यूरो आनी 23 जून। विकासखण्ड आनी के कटार से तराला तक सड़क को पक्का करने की मांग वर्ष 2014 से की जा रही है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणो...

अंजना जूली
ब्यूरो आनी
23 जून।
विकासखण्ड आनी के कटार से तराला तक सड़क को पक्का करने की मांग वर्ष 2014 से की जा रही है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को अभी भी पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सड़क की खस्ताहाल के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय जनता ने बताया कि इस सड़क के लिए टेंडर होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार सड़क को पक्का करने का काम शुरू नहीं कर रहे हैं। 
 अभी पिछले दिनों किसान सभा बुच्छैर और जन संघर्ष मंच बुच्छैर और पंचायत समिति सदस्या रंजना ठाकुर ने सड़क की समस्या को लेकर बैठक की थी और इस बारे में संबंधित विभाग को सूचित भी किया था।  ठेकेदार ने इस सड़क का कार्य करने के लिए मजदूर तो भेज दिए है  परन्तु सड़क को पक्का करने के लिए सामान न होने से मजदूर पिछले 10 दिनों से बिना काम की बैठे है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। मजदूरों ने काम करने के लिए अपनी मशीन भी लाई है लेकिन ठेकेदार इतना लापरवाह है कि उसको इन सब की कोई चिंता नहीं है।  
 इस वजह से क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही दिनों में सेब सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बागवानों की हजारों पेटियां सेब मंडी तक पहुंचाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । स्थानीय जनता ने मांग की है कि जांओ से लढागी तक सड़क को पक्का किया जाए। मजदूरों को काम करने के लिए सामान दिया जाए।ताकि वे काम शुरू कर सके। सडक में फौरी निकासी की जाए।
तराला बस स्टैंड में फौरी  डंगा लगाया जाए। सीटू के कार्यकर्ता पदम प्रभाकर, बेली राम सूद ,जय, हीरालाल ,लच्छी राम दयालु, बुधराम देसराज, दलीप आदि ने बताया कि यह ढीला रवैया बर्दास्त नहीं किया जाएगा।अगर 29 जून तक काम शुरू नहीं किया तो 30 जून को सीटू के बैनर तले क्षेत्र के लोग प्रर्दशन करेंगे।

No comments