लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 11 जून। रामपुर बुशहर की गोपालपुर पंचायत के प्रधान कमल धैक ने सभी वार्ड सदस्य को प...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
11 जून।
रामपुर बुशहर की गोपालपुर पंचायत के प्रधान कमल धैक ने सभी वार्ड सदस्य को पंचायत के लिए सरकार द्वारा दिए गए मास्क व राशन
बांटने के निर्देश दिए हैं। यह राशन केवल कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ही दिया जा रहा हैं।हर कोरोना पाज़िटिव व्यक्ति 10 किलो चावल व 10 किलो आटा बांटा वितरित किया गया व हर घर के प्रत्येक व्यक्ति को दो -दो मास्क बांटे गए। इसी कड़ी में
बसाहरा गांव की वार्ड सदस्या बीना नेगी ने भी अपने वार्ड में मास्क व राशन बांटा। इस कार्य में महेंद्र पटेल ने उनका साथ दिया। महेंद्र पटेल द्वारा सवेच्छा से गांव में तीसरी बार सभी लोगों को मुफ्त में मास्क बांटे गए। प्रधान कमल धैक ने कहा कि गांव में कोरोना से बचाव के लिए कुछ दिनों के बाद सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा ।साथ ही उन्होंने अपने सभी वार्ड सदस्यों को अपने अपने वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना टैस्ट के लिए आगे आने के बारे में जागरूक कराने को कहा।
No comments