Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

वैक्सीनेशन में निरमंड क्षेत्र के पाली गांव की महिलाओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग।

गुर दास जोशी ब्यूरो रामपुर 22 जून। टीकाकरण अभियान को लेकर टीकाकरण केंद्रों पर अच्छा खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है।इसी कड़ी में ...

गुर दास जोशी
ब्यूरो रामपुर
22 जून।
टीकाकरण अभियान को लेकर टीकाकरण केंद्रों पर अच्छा खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है।इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कशोली के अंतर्गत गांव पाली में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्कर्स ने बताया कि महिलाओं में टीकाकरण के प्रति दिखा काफ़ी उत्साह देखा गया । गांव पाली में 100 का स्लॉट आधे दिन में ही खत्म हो गया और कई लोगों को निराश लौटना पड़ा। वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए निश्चित स्थान पर ही आपका  पंजीकरण किया जाता है व टीकाकरण किया जाता है। कोविड-19 के रूप में स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्कर हमेशा बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि 23 जून बुधवार को नजदीकी गांव कशोली में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा।इसलिए जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है वे वैक्सीन लगा ले।
साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी कहा कि वैक्सीन से कोरोना संक्रमण का खतरा कम जरूर हुआ है लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए बेहद सतर्कता की जरूरत है। सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें व सामाजिक दूरी बनाए रखे।

No comments