Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अपने विभाग की जिम्मेदारियों को समझे मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर -सीपीआईएम

लीला चंद जोशी ब्यूरो निरमंड 21 जून। 19 जून को मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को निरमंड  क्षेत्र “अवेरा” गांव में  किसान संगठनों ने जब कुर्पण कुहल...

लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमंड
21 जून।
19 जून को मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को निरमंड  क्षेत्र “अवेरा” गांव में  किसान संगठनों ने जब कुर्पण कुहल की मरम्मत बारे बात करने पर ये कहना कि तुम कॉमरेड हो तो में काम नहीं करूंगा बहुत ही निंदनीय है। असल मे भाजपा व भाजपा के मंत्री रामपुर व आनी विधान सभा क्षेत्र में सीपीआईएम के बढ़ते आधार व लोगो के जागरूक होने से परेशान हैं।सी.पी.एम. लोकल कमेटी सचिव रामपुर देवकी नंद,लोकल कमेटी सदस्य पूर्ण ठाकुर,कुलदीप,जगदीश ने कहा कि मंत्री जी शायद भूल गए है कि सविधान की शपथ लेकर उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को अंजाम देने की बात की है और किसी के काम न करने का ब्यान देकर सविधान का भी विरोध किया है । 

सीपीएम रामपुर व निरमण्ड कमेटी ने कहा है कि महेंद्र सिंह का यह दौरा  मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर राजनैतिक दौरा है । वे सिर्फ लोगों को झूठे वादे  कर रहे है । 

माननीय मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर पर में वर्ष 2019 में परिवहन डिपो का उद्घघाटन किया था । लेकिन आज 2वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकाघाट डिपो की बसों पर धर्मपुर नाम लिखकर गुजारा चला रहे है ।  धर्मपुर डिपो को एक भी बस ये नही ला पाए हैं।

इनके अपने विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत  लोगो को कार्य नही मिल रहा है । अगर कहीं काम मिल भी रहा है तो वहां वक्त पर मजदूरी नहीं मिल रही है ।इसके बारे में आये दिन अखबारों में खबर दिखी जा सकती है। इनके पारिवारिक सदस्य सरकारी कार्यालयों में जाकर सरकारी कर्मचारियों से बदसलूकी करते है अभी हाल ही के इनका और उनके परिवार का नाम हमीरपुर केस के दोषियों को सरंक्षण देने में भी सुर्खियों में बना हुआ है

 प्रदेश के सेब बहुल इलाकों में प्रतिबंधित व एक्सपायर्ड सेब सप्लीमेंट बेचे जा रहे है इस बारे लोगो के द्वारा शिकायत करने पर भी उन पर  कार्यवाही नहीं की जा रही ऐसे में ये साफ दिखता है कि इसमें इनके पार्टी की मूक सहमति है।

जिन इलाकों के हाल ही में तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से तबाही हुई हुई उसका आकलन कर किसानों को मुआवजा देकर भरपाई की जानी चाहिए।सरकार व सरकार के मंत्रियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

फसल बीमा के तहत एकाउंट से पैसा तो काट जाता है तो फसल की बर्बादी का मुआवजा भी सरकार को देना चाहिए।

 जिन  इलाकों में लोगों को पेयजल की किल्ल्त है वहां पीने के लिए पानी का प्रबंध किया जाए । अपने विभाग की जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। 

सीपीएम रामपुर व निरमण्ड भाजपा व महेंद्र सिंह को आगाह करती है कि ऐसी बेहूदा टिप्पणी व बयानबाजी से बाज आए। माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने मंत्री की बेलगाम बयानबाजी को रोकना चाहिए ताकि उनकी छवि को नुकसान न हो।


No comments