Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू के परीक्षित सूद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, महज 15 वर्ष की आयु में फतेह की लाहौल की युनम चोटी।

पूर्ण चंद कौशल। प्रादेशिक ब्यूरो। 21 जुलाई। हिमाचल के युवा पर्वतारोहियों में ट्रैकिंग का जुनून देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लाहौल स्पीति...

पूर्ण चंद कौशल।
प्रादेशिक ब्यूरो।
21 जुलाई।
हिमाचल के युवा पर्वतारोहियों में ट्रैकिंग का जुनून देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लाहौल स्पीति व लद्दाख की सीमा को जोड़ने वाली युनम चोटी को कुल्लु के वीरेंद्र राणा की अगुवाई में नौ पर्वतारोहियों के एक दल ने सफलतापूर्वक की चढ़ाई की । युनम चोटी की ऊंचाई समुद्र तट से 6110 मीटर है। भारतीय पर्वतारोहण संघ से इजाजत लेकर यह दल 12 जुलाई को मनाली से चला था और 16 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे इन्होंने युनम चोटी पर पहुंचकर तिरंगा फहराया। इस अभियान में खास बात यह रही कि इस दल में सबसे कम उम्र के पर्वतारोही 15 वर्षीय परीक्षित सूद भी शामिल रहे, जो युनम चोटी को फतेह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं।
परीक्षित सूद उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में मशहूर सनशाइन कॉटेज के मालिक पंकि सूद व सोनू सूद के पुत्र है। परीक्षित सूद पढ़ाई के साथ-साथ साहसिक खेलों में भी काफी रूचि रखते हैं।
 परीक्षित इससे पहले भी तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में 5150 मीटर की ऊंचाई पर स्थित काया पीक पर 13 साल की उम्र में चढ़ाई कर चुका है। इसके अलावा परीक्षित सूद स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्विमिंग, रैपलिंग जैसे खेलों में भी भाग लेते रहते है। वहीं परीक्षित सूद का कहना है कि कडे अभ्यास और बुलंद हौसलों से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
युनम चोटी को फतेह करने से पूर्व इन्होंने तीर्थन घाटी में ट्रेकिंग का पूर्वाभ्यास भी किया था। जिसमें हफ्तों तक रोजाना घर से पैदल 15 किलोग्राम वजन पीठ पर उठाकर देवकंडा की पहाड़ी पर अपडाउन किया करते थे । इनका अगला लक्ष्य 7000 मीटर ऊंचे पर्वत को फतेह करना है । परीक्षित सूद ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है ।
 पर्वतारोही वीरेंद्र राणा के नेतृत्व में चोटी फतेह करने वालों में दलीप पठानिया ,योगेश पांडे , राजेश राणा , विशाल ठाकुर, रिजवान खान , गगन शर्मा, संदीप चौधरी व परीक्षित सूद शामिल रहे।

No comments