Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गोपालपुर पंचायत में 150 व्यक्तियों ने लगाई कोविड वैक्सीन।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला। 19 जुलाई। रामपुर बुशहर की गोपालपुर पंचायत में सोमवार को 150 व्यक्तियों को वैक्स...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
19 जुलाई।
रामपुर बुशहर की गोपालपुर पंचायत में सोमवार को 150 व्यक्तियों को वैक्सीन  लगाई गई। जिनमें 45 से अधिक आयु वर्ग के 70 व्यक्तियों को और 18 से 44 आयु वर्ग के 80 व्यक्तियों को वैक्सीन  लगाईं गई है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के डॉ योग राज कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी लोगों को वैक्सीन लगाई। साथ ही आशा वर्कर निशा देवी,मैना,शांता सुलोचना ने भी वैक्सीन लगवाने लोगों का सहयोग किया। इस मौके पर पंचायत गोपालपुर के उप प्रधान ब्रिजेश लमरदार, वार्ड सदस्य वीना नेगी, सुषमा ठाकुर,चन्दा मेहता  दिनेश सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।  उन्होंने सभी बुजुर्गो और युवा पीढ़ी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बसाहरा गांव के समाज सेवी महेंद्र पटेल ने भी वैक्सिन की पहली डोज ली। साथ ही उन्होंने सभी बुजुर्ग,महिलाओं व युवाओं की वैक्सीन लगाने में अपना सहयोग दिया। 
 इसके अतिरिक्त उन्होंने गोपालपुर पंचायत के प्रधान कमल ध्रेक व उप प्रधान ब्रिजेश से आग्रह किया कि गोपालपुर से बसाहरा गांव जाने वाले रास्ते में सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाए।  सभी लोग बैंक, हॉस्पिटल, पंचायत और बाजार जाने के लिए इस मुख्य रास्ते से गुजरते है। लेकिन रास्ते के दोनों किनारों पर लम्बी-लम्बी घास होने से चलना भी दुभर हो जाता है।  प्रधान व उप प्रधान ने उन्हें विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इस रास्ते को सभी महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के सहयोग से साफ किया जाएगा।

No comments