Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रा. प्रा.के.पाठशाला रामपुर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण, छात्रों की संख्या में हो रही बढोतरी।

गब्बर सिंह वैदिक। ब्यूरो ब्रो, जगातखाना। 12 जुलाई। शिक्षा के क्षेत्र में जिला शिमला का रा.प्रा.के. पाठशाला रामपुर सफलता के झंडे ...

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो ब्रो, जगातखाना।
12 जुलाई।
शिक्षा के क्षेत्र में जिला शिमला का रा.प्रा.के. पाठशाला रामपुर सफलता के झंडे गाड़ रहा है।
 वर्तमान में इस पाठशाला में छात्रों की संख्या 503 है, जिसमें प्री. प्राइमरी में कुल 87 छात्र / छात्राओं का नामांकन हुआ है और पहली से पांचवी कक्षा तक छात्रों की कुल संख्या 416 है। पाठशाला में कुल 8 अध्यापक -अध्यापिकाएं कार्यरत है।
केंद्र मुख्य शिक्षक श्री बहादुर लाल शर्मा ने बताया कि इस सत्र में लगभग 200 नए छात्र /छात्राओं ने प्रवेश लिया है।पहली कक्षा में कुल 108 छात्र है, जिसमें अधिकतर छात्र निजी पाठशालाओं से आए हैं। यह पाठशाला कोविड महामारी के दौरान भी प्रतिदिन खुली रही। नामांकन बढ़ाने में खण्ड प्रा. शिक्षा अधिकारी श्री विरेन्द्र शर्मा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री रविंद्र मेहता एवं स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा हैं। इस दौरान पाठशाला में सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है, ताकि ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत पाठशाला शिक्षण कार्य के लिए हर तरह से तैयार हो जाए।यह पाठशाला सी. सी. टी. वी.,बाईफाई, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रों व अध्यापकों की ऑनलाइन हाजरी,छात्र -छात्राओं के लिए अलग -अलग शौचालय, शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों का शौचालय, पुस्तकालय, स्वच्छ पानी,साफ सुधरा रसोईघर व छात्रों के मध्याहन भोजन ग्रहण करने के लिए उचित स्थान आदि विभिन्न सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। यहां नव - निर्मित प्री -प्राईमरी हाल बनकर तैयार हो गया है,  जोकि हाई टेक्नोलॉजी की स्क्रीन व सी.सी.टी.वी. से युक्त हैं। यहां सभी अध्यापक बारी -बारी से पाठशाला में आकर विद्यालय के कार्य को निपटा रहे है।स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार ने स्कूल में छात्रों की संख्या को देखते हुए सरकार से पाठशाला के लिए फर्नीचर, नए अध्यापकों व जल वाहकों की नियुक्ति की मांग की है।

No comments