Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सार्वजनिक आयोजनों में इतने लोग हो सकेंगे शामिल,प्रदेश सरकार ने दी छूट।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 2 जुलाई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार गिरावट जारी है जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने ...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
2 जुलाई।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार गिरावट जारी है जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू बंदिशों में शुक्रवार से छूट में बढ़ोतरी की हैं। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 7 जुलाई को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा।प्रदेश सरकार ने  सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों सहित सभाओं आदि में भाग लेने वाले लोगों की अधिकतम संख्या में बढ़ोतरी की है ।
शुक्रवार से बंद जगहों में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 150 लोग,जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 250 लोग शामिल हो सकेंगे। ये सभी आदेश 22 जून को जारी दिशा-निदेशों के अलावा तुरंत प्रभाव से अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। इस संबंध में सभी विभागों, उपायुक्त , पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

No comments