Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तोजिंन नाले में भारी बारिश से पानी के तेज बहाव में दो गाडियां बही।

लाहुल स्पिति के जिलाधीश नीरज कुमार ने  प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी सांझा करते हुए बताया कि तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में मं...

लाहुल स्पिति के जिलाधीश नीरज कुमार ने  प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी सांझा करते हुए बताया कि तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के कारण दो गाड़ियां नाले में तेज पानी के बहाव में बह गई। जिनमें से एक पांगी की तरफ से और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी।

बीआरओ की जेसीबी इन्हें निकालने की कोशिश कर रही थी। लेकिन केवल एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया। जिसे कुल्लू अस्पताल रैफर कर दिया गया। इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों के शव मिले है। पुलिस द्वारा शव को कब्जें में ले लिया गया है और आगामी कारवाई की जा रही है। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।गाड़ियों के बारे में पता नहीं चल पाया है।
 
जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मंडी से बुलाई गई है। तुरंत ही मलबे में दबे लोगों को निकालने का राहत कार्य शुरू करेंगे।

 इसके साथ केलांग से जिस्पा लेह मार्ग भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। हांलाकि वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल लेह आने जाने वालों के लिए किया गया है। मगर इस मार्ग से केवल छोटी गाड़ियां ही निकल सकती है। उन्होंने लेह और मनाली टैक्सी यूनियन से आग्रह है कि मनाली लेह पर वेबजह  सफर करने से परहेज करें।

बीआरओ सड़कों को बहाल करने में जुटी है। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

No comments