Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती हेतु वन विभाग ने जारी की अधिसूचना ।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 4 जुलाई। हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। वन विभाग में 311 फॉ...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
4 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। वन विभाग में 311 फॉरेस्ट गार्ड के पद भरे जाने है, जिसके लिए आवेदक 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके लिए आवेदक का प्रदेश से ही 12वीं पास होना व रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होना अनिवार्य है । आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरी और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, व अन्य पिछड़े वर्गों के आवेदकों लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी । आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है । फॉरेस्ट गार्ड के ऑनलाइन फार्म की छंटनी प्रक्रिया 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी। 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। शारीरिक मापदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार ही , 31अक्टूबर को लिखित परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। इन उम्मीदवार को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 21 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम 4 से 6 दिसंबर के बीच घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग और वन निगम में फॉरेस्ट गार्ड के कुल 386 पद भरे जा रहे हैं। वन निगम में फॉरेस्ट गार्ड के 75 पदों के भर्ती हेतु निगम के निदेशक दक्षिण विज्ञापन रिलीज करेंगे।

No comments