Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री ने सिराज क्षेत्र में किया करोड़ों की परियोजनाओं का अनावरण।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 1 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने अपने मण्डी  जिले के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र सिराज में करीब 9...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
1 जुलाई।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने अपने मण्डी  जिले के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र सिराज में करीब 9.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विकासात्मक परियोजनाओं का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पखरैर और कांडा बगस्याड़ की लॉट, करसवाली और कटियाली की शेष बस्तियों को कवर करने के लिए 50 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, थुनाग तहसील में ग्राम पंचायत लम्बा थाच के केवली गांव में 97 लाख रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, थुनाग तहसील में थुनाग बाजार और आस-पास के क्षेत्र के लिए 6.57 करोड़ रुपये की बाढ़ नियंत्रण दीवार, तांदी में 55 लाख रुपये के निरीक्षण केंद्र, थुनाग में 35.12 लाख रुपये से कला मंच और मुरहग में 25 लाख रुपये के पशु चिकित्सालय का अनावरण किया।
    इस दौरान मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए उन क्षेत्रों के विकास पर खासा ध्यान दिया जा रहा है, जो किसी न किसी कारण विकास के मामले में दरकिनार रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रखते हुए जनता से सीधा संवाद करना संभव नहीं है, इसलिए प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित किया गया है। सिराज विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में एक है और उनके कार्यकाल में क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार इस क्षेत्र से विधायक बने थे, तो लगभग 17 पंचायतें ही सड़कों से जुड़ी हुई थीं। lलेकिन आज क्षेत्र की लगभग सभी 77 पंचायतों को सड़क की सुविधा से जोड़ दिया गया है।

No comments