Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

महिला मण्डल भदराल ने ठारवा बीट के जंगल में किया वृक्षारोपण।

लीला चंद जोशी। ब्यूरो निरमण्ड। 31 जुलाई। एक कदम वन संरक्षण की ओर मुहिम को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत के हर वा...

लीला चंद जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
31 जुलाई।
एक कदम वन संरक्षण की ओर मुहिम को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत के हर वार्ड के लिए 51पौधे रोपने के लिए मुहैया कराए जा रहे ।इसी कड़ी में निरमण्ड की महिला मण्डल भदराल को वन विभाग द्वारा 51 पौधे मुहैया कराए गए ।महिला मण्डल भदराल की महिलाओं द्वारा ठारवा बीट के रौडा़नाड़ नामक स्थान पर देवदार प्रजाति के 31 और पाजा प्रजाति के 20 पौधे रोपे गए।महिला मण्डल प्रधान रिंकू देवी ने बताया कि आगामी दिनों में महिला मण्डल भदराल की सभी महिलाएं वन विभाग के साथ 
पौधारोपण अभियान में अपना भरपूर सहयोग देंगी। महिला मण्डल भदराल वन संरक्षण के लिए किसी भी प्रकार की आगजनी जैसी घटनाओं से वनों को सुरक्षित रखने के लिए वचनबद्ध है।
इस अवसर पर गीता, गुंदला, बिरमा, जबना,शोभली, रेशमू, जबना, बिरमा,अरविंदरा,देवा कुमारी, आमकी देवी, सीला, वार्ड सदस्य शेर सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments