लोकेन्द्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला। 16 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का जुब्बल नावर कोटखाई पहुंचने पर भाजपा ...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
16 जुलाई।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का जुब्बल नावर कोटखाई पहुंचने पर भाजपा आई टी विभाग प्रदेश सयोंजक श्री चेतन बरागटा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए 16 जुलाई 2021 का दिन भविष्य में हमेशा स्मरण रखा जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार 16 जुलाई को खड़ापत्थर में जिला स्तरीय स्वर्ण जंयती ग्राम स्वराज सम्मेलन में कुछ अहम घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए दो एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इनमें एक एसडीएम कार्यालय जुब्बल जबकि दूसरा कोटखाई में खोला जाएगा। उन्होंने कोटखाई में खंड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा (सरस्वती नगर) और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर कॉरपोरेशन के नए भवन में स्थानातंरित करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रोहड़ू और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रूपये की राशि प्रदान की भी घोषणा की ।
No comments