Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम पंचायत बोण्डा ने किया पौधारोपण।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला। 31जुलाई। उपमण्डल रामपुर की ग्राम पंचायत बोण्डा ने शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम ...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
31जुलाई।
उपमण्डल रामपुर की ग्राम पंचायत बोण्डा ने शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइटीबीपी की 19वीं बटालियन बोण्डा इन कमांड पीपी सिद्धकी व उनके साथ आरआर राडी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत भूमि पूजन से की गई और 200 पौधे लगाए गए। इसी दौरान भारत मजदूर किसान संगठन की प्रदेश अध्यक्षा कांता विमल, ग्राम पंचायत बोण्डा की प्रधान रीना मेहता,उप प्रधान, बीडीसी मेंबर यशपाल पल्सरा, संजीव कुमार, सुरेखा, वन विभाग से रिटायर्ड कर्मी और मौजूदा समय में " देवता पंचमी और सिंगर महाराज " कमेटी के सचिव विनोद नेगी, "देवता पांच पीर सिंह महाराज"कमेटी के अध्यक्ष विपन शौटा, आइटीबीपी से रिटायर इंस्पेक्टर मोहनलाल, अभियान प्रमुख सुशील ठाकुर, अंचल अभियान मानसिंह विभिन्न क्षेत्र से आए हुए महिला मण्डल और आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे । यहां मौजूद सभी लोगों ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने व उनकी देखरेख का संकल्प लिया।

No comments