Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

1सितंबर से हिमाचल में खुलेंगे कॉलेज, शिक्षा सचिव ने सभी प्रिंसिपलों को जारी गए लिखित निर्देश।

1सितंबर से हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी । इस बाबत वीरवार को शिक्षा सचिव ने सभी प्रिंसिपलों को लिखित ...

1सितंबर से हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी । इस बाबत वीरवार को शिक्षा सचिव ने सभी प्रिंसिपलों को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी महाविद्यालयों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विद्यार्थियों को कक्षा में बैठाया जाएगा। सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों और गैर शिक्षकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा । फेस मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की ओर से जारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बनाए गए एसओपी का कड़ाई से पालन करना होगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालयों में सेकेंड और फाइनल ईयर की कक्षाओं में विद्यार्थियों के दाखिले हो गए हैं । 16 अगस्त से इन कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं भी लगनी शुरू हो गई हैं। फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त होगी। सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को हिदायत दी गई है कि विद्यार्थियों को परिसरों में एकत्र न होने दें। कक्षा की क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कमरे में बैठाया जाए। विद्यार्थी अधिक होने की सूरत में अन्य कमरों में बैठाकर कक्षाएं लगाई जाएं। बड़े कॉलेजों में प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए टाइम टेबल बनाने की छूट दी गई है। साथ ही कक्षाओं को नियमित रूप से  सैनिटाइज भी करने को कहा गया है।

No comments