Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

किन्नौर निगुलसेरी में हुए हादसे में 3 और शव बरामद, मृतकों की संख्या पहुंची 28।

किन्नौर जिले के नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास हुए भूस्खलन के कारण हुए हादसे के सातवें दिन मंगलवार दोपहर तक मलबे में से तीन शव और बरामद हु...

किन्नौर जिले के नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास हुए भूस्खलन के कारण हुए हादसे के सातवें दिन मंगलवार दोपहर तक मलबे में से तीन शव और बरामद हुए हैं। बचाव दल को ये शव घटनास्थल से लगभग 150 मीटर नीचे ढांक में मिले हैं। अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है। प्रशासन की सूची के मुताबिक मलबे में दबे सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। 
 11 अगस्त को हुए इस हादसे में सवारियों से भरी एचआरटीसी बस, ट्रक, दो कारों और अखबार की गाड़ी पर भूस्खलन होने से चट्टानें गिर गई थीं, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बस सवारियों सहित मलबे में दब गई थी । पिछले सात दिन से एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, एसजेवीएन की सीआईएसएफ की टीमों के 200 से ज्यादा जवान और स्थानीय लोग बचाव व सर्च अभियान में जुटे हैं।
घटनास्थल पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा, जिससे बचाव व खोज अभियान बार-बार बाधित होता रहा। जिस कारण यह सर्च ऑपरेशन लगातार सात दिन से चलता रहा है। ड्रोन की सहायता से भी लापता लोगों को खोजने की कोशिश की गई। बचाव दल के सदस्यों ने एनएच से करीब 500 मीटर नीचे बह रही सतलुज नदी के पास पहुंचकर बस के टुकड़े खोज निकाले थे । आज मिले शव की शिनाखत की जा रही है, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

No comments