Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लाहौल स्पीति में भूस्खलन से रुका चंद्रभागा नदी का बहाव, कई गांव खतरे के जद में।

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस बार बरसात ने खूब तबाही मचाई है। प्रदेश के कई स्थानों पर हो रहे भूस्खलन से दिल को दहला देने वाली घटनाएं ...

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस बार बरसात ने खूब तबाही मचाई है। प्रदेश के कई स्थानों पर हो रहे भूस्खलन से दिल को दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमण्डल के नालडा के सामने पहाड़ी पर आज सुबह हुए भूस्खलन हो से भारी मात्रा में मलबा चंद्रभागा नदी में गिर गया है। जिससे नदी का बहाव रुक गया और पानी रुकने से क्षेत्र के कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है। चंद्रभागा नदी का बहाव रूकने से जूंडा, तडंग और जसरथ गांव की सैकड़ों बीघा जमीन फसल के साथ जलमग्न हो गई है।
जसरथ और तंडग गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं । स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है। जसरथ गांव अभी भी खतरे की जद में है। जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुंच गया है। सुबह के समय पहाड़ी से भूस्खलन के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई । पानी का बहाव रूकने के बाद जिस तरह से स्थिति बनी हुई है। अगर यह पानी का रूकाव अचानक टूट गया तो लाहौल के कई गांवों के साथ पुलों को खतरा हो सकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।

No comments