Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड खण्ड के युवा मण्डल व महिला मण्डल डीम ने ली स्वच्छता की शपथ।

लीला चंद जोशी। ब्यूरो निरमण्ड। 2 अगस्त। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत डीम में नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल विभा...

लीला चंद जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
2 अगस्त।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत डीम में नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग कुल्लू के दिशा निर्देश अनुसार रविवार को स्वच्छता शपथ ली गई । इस कार्यक्रम में खण्ड स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर ने युवा मण्डल व महिला मण्डल की सभी सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डीम की प्रधान शिवानी ठाकुर व BDC सदस्या सरिता डोगरा उपस्थित रही। उनके साथ वार्ड सदस्या पुष्पा देवी व आशा वर्कर शीला डोगरा भी उपस्थित रही। प्रधान शिवानी ठाकुर ने कहा कि मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्वच्छता की शुरुआत मनुष्य को स्वंय से करनी चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति में भी वर्षों से यह मान्यता है कि जहां पर सफाई होती है, वहां पर लक्ष्मी का वास होता है।  BDC सदस्या सरिता डोगरा ने सभी महिलाओं व युवाओं से अपने गांव को स्वच्छ रखने की अपील की । इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजेश कायथ ने स्वच्छता पर जानकारी देते हुए कहा कि साफ-सुथरा रहना मनुष्य का प्राकृतिक गुण है। मनुष्य अपने घर एवं आस-पास के क्षेत्र को साफ रखता है । वह अपने कार्यस्थल पर गंदगी नहीं फैलने देता। उन्होंने कहा कि अगर हम सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखेंगे तो कई तरह की खतरनाक रोगों का शिकार हो जाएंगे । आशा वर्कर शीला डोगरा ने कोरोना पर जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19,  संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से यह वायरस खांसी, छिंक व सांस द्वारा हवा में फैलता है। जब हम 
किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो ऐसा करने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं।
मास्क के सही प्रयोग से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।मास्क के साथ - साथ कोविड-19 से बचने के लिए उचित सामाजिक दूरी और हाथों को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सलाह का अनुसरण करना चाहिए। इस स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में महिला मण्डल डीम व युवा मण्डल डीम के सदस्यों ने भाग लिया।

No comments