Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

महिला मण्डल कतमोर ने गांव में जगाई स्वच्छता की अलख ।

सूरज बाला उपमण्डलीय ब्यूरो आनी 6 अगस्त। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत राहूण के महिला मण्डल कतमोर द्वारा शुक्रवार को अपने गां...

सूरज बाला
उपमण्डलीय ब्यूरो आनी
6 अगस्त।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत राहूण के महिला मण्डल कतमोर द्वारा शुक्रवार को अपने गांव कतमोर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । महिला मण्डल की सभी महिलाओं द्वारा पूरे गांव में साफ सफाई की गई व लोगों को भी अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही महिला मण्डल ने नशा मुक्त अभियान के तहत गांव में भांग के पौधों को भी उखाड़ कर नष्ट किया।  
महिला मण्डल की सचिव सरोज कुमारी ने बताया कि वनमहोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान जोरों पर चला है । इसी कड़ी में महिला मण्डल कतमोर में भी पिछले दिनों पौधारोपण किया गया । उन्होंने बताया कि पेड़-पौधें हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर वर्ष पौधारोपण करें व उनका संरक्षण करें ताकि भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सकें । 
इस अवसर पर महिला मण्डल की सचिव सरोज कुमारी, रंजना देवी,रिशा देवी, नारधु देवी, लीला देवी, मणी देवी, उषा देवी, संध्या देवी, गुदाला देवी, मरचु देवी, कला देवी,ऐमी देवी, रक्षा देवी, कला देवी, सीमा देवी,निलमा देवी, सीमा देवी, कुमता देवी, सपना ठाकुर, लता देवी आदि महिलाएं उपस्थित रही ।

No comments